कौन है वो जिसे लोग बता रहे आराध्या बच्चन की कॉपी? वायरल हुई फोटो

फोटो: इंस्टाग्राम

12 मई 2023

ऐश्वर्या राय बच्चन जहां भी जाती हैं, बेटी आराध्या उनके साथ होती है. पैपराजी भी मां-बेटी की जोड़ी को साथ कैप्चर करने का मौका मिस नहीं करते हैं. 

आराध्या की कॉपी है अरियाना!

अगर आप सोच रहे हैं कि इस बार भी हम ऐश्वर्या और आराध्या की फोटोज लेकर आए हैं, तो ऐसा नहीं है. आराध्या की जगह इस दफा पैपराजी ने महिमा चौधरी को उनकी बेटी के साथ स्पॉट किया. 

विद्युत जामवाली की फिल्म IB7 की स्क्रीनिंग में महिमा बेटी अरियाना के साथ पहुंची थीं. मां बेटी की खूबसूरत जोड़ी को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया. 

सोशल मीडिया पर जब महिमा और आरियाना की तस्वीरें शेयर हुईं, तो लोगों को आराध्या बच्चन की याद आ गई. 

महिमा की बेटी को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये तो आराध्या की कॉपी लग रही है. वहीं दूसरे ने लिखा, इनका हेयरस्टाइल आराध्या के हेयरस्टाइल का कॉपी है. 

सिर्फ हेयरस्टाइल ही नहीं, बल्कि अरियाना की क्यूट स्माइल भी ऐश्वर्या बच्चन की बेटी से मिलती-जुलती दिखी. कई लोग कमेंट में आरियाना को आराध्या का डुप्लीकेट बता रहे हैं. 

बता दें महिमा चौधरी ने 2006 में बॉबी मुखर्जी के साथ शादी की थी. फिर 2013 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया. महिमा ने सिंगल मदर के तौर पर आरियाना की परवरिश की है.