3 JUNE 2025
Credit: INSTAGRAM
बॉलीवुड डीवा महिमा चौधरी की खुशी का ठिकाना नहीं है. उनकी लाडली बेटी अरियाना ग्रेजुएट हो गई हैं.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर बेटी के ग्रेजुएशन सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है. इवेंट को महिमा ने कैमरे में कैद किया.
बेटी के ग्रेजुएट होने पर महिमा गर्व से फूले नहीं समा रही थीं. उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल देखने को मिली.
स्टेज से अरियाना ने मां को फ्लाइंग किस भेजी. फिर महिमा के पास जाकर बुके उन्हें थमाया. दोनों ने ढेर सारी फोटोज क्लिक कराईं.
महिमा ने इंस्टा पर इमोशनल कैप्शन शेयर कर लिखा- तुम्हें ग्रेजुएट होते देखना मुझे गर्व से भर रहा है. मेरी स्वीटहार्ट.
मैंने ये जर्नी अकेले शुरू की थी. लेकिन मेरे पास तुम थी. पता नहीं कैसे सारी चीजें हुईं. मैं हमेशा से तुम्हें बेस्ट एजुकेशन देना चाहती थी.
मैं तुम्हारी वजह से दोबारा काम पर लौटी. मुझे लगता था मैं ये सब तुम्हारे लिए कर रही हूं. लेकिन तुमने अंत में मेरे लिए काफी कुछ किया.
तुम बेहद दयालु हो, लविंग हो. तुम्हारी मां बनकर गर्व महसूस करती हूं. तुमने और मैंने इस मोमेंट को साथ में मिलकर बनाया. तुम्हारे सपने पूरे हों.
फैंस ने महिमा की बेटी पर ढेर सारा प्यार लुटाया है. अरियाना के क्यूट लुक और मिलियन डॉलर स्माइल पर वो खुश हो रहे हैं.
महिमा ने पति बॉबी मुखर्जी से तलाक के बाद बेटी को अकेले पाला है. अरियाना हूबहू अपनी मां की कॉपी लगती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं.