आपने देखी महिमा चौधरी की बेटी? क्यूट स्माइल पर फिदा फैन्स

10 Nov 2022

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी के लिए तो फैंस दीवाने रहते हैं. लेकिन क्या आप उनकी बेटी से मिले हैं?

PC: viralbhayani

महिमा चौधरी की बेटी अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं. 

PC: viralbhayani

 ऊंचाई फिल्म के प्रीमियर में महिमा बेटी संग पहुंचीं. यहां महिमा की बेटी को देखकर लोग उनके दीवाने हो गए.

PC: viralbhayani

महिमा चौधरी की बेटी खूबसूरत होने के साथ सुपर ग्लैमरस भी हैं. 

PC: viralbhayani

 अरियाना का ग्लैम लुक इंटरनेट पर छाया हुआ है. फैंस उनपर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. 

PC: viralbhayani

 अरियाना खूबसूरती के मामले में बी टाउन के कई स्टार किड्स को टक्कर देती हैं. उनके खूब चर्चे हो रहे हैं. 

PC: viralbhayani

अरियाना कम उम्र में ही इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. उनकी खूबसूरती और क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो रहे हैं. 

PC: viralbhayani

अरियाना को अक्सर ही महिमा के साथ स्पॉट किया जाता है. अरियाना की स्माइल पर आप भी दिल हार जाएंगे. 

PC: viralbhayani