12 June 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी की बेटी अरियाना 18 साल की हो गई है. एक्ट्रेस ने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में अरियाना केक कट करने से पहले विश मांगती दिख रही हैं. वहीं महिमा बेटी को प्यार से निहार रही हैं.
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'हैपी बर्थडे टू माय बेबी.' प्यारे से वीडियो पर फैन्स भर-भर कर प्यार दे रहे हैं.
पोस्ट में फैन्स अरियाना को महिमा की कॉपी बता रहे हैं. कई लोगों ने उन्हें जूनियर महिमा कहा है.
एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा कि महिमा चौधरी की बेटी खूबसूरती में उनसे भी आगे है. वहीं दूसरे ने लिखा कि अरियाना बला सी खूबसूरत है.
ये पहली बार नहीं है जब महिमा की बेटी ने फैन्स का ध्यान खींचा है. वो जब भी कैमरे पर आती हैं अपनी सादगी से लोगों का मन मोह लेती हैं.
हाल ही में महिमा ने अरियाना के ग्रैजुएशन की तस्वीरें शेयर कीं, जो कुछ ही घंटों के अंदर वायरल हो गई थीं.