27 June 2025
Credit: YOGEN SHAH
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की फिल्म उमराव जान सुपरहिट साबित हुई थी. अब ये फिल्म री-रिलीज हो रही है. ऐसे में 26 जून को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी.
इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे थे. इसी बीच एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी अपनी बेटी के साथ पहुंची थीं.
इस बीच एक्ट्रेस महिमा चौधरी की बेटी अरियाना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. जिसमें वो अपनी मां और भाई के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग के दौरान अरियाना कई सितारों में मिलीं. वहीं जब वो बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज बब्बर से मिली, तो उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाने लगी.
दरअसल जब महिमा चौधरी राज बब्बर से मिलती हैं. तो उनकी बेटी अरियाना राज बब्बर के पैर छू लेती हैं. अरियाना का राज बब्बर का पैर छूकर आशीर्वाद लेना फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं.
इस वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिख दिया कि, 'महिमा चौधरी ने अपनी बेटी को अच्छे संस्कार दिए है.'
इस फिल्म की स्क्रीनिंग में अरियाना लाइट ब्लू कलर की सिंपल मिनी ड्रेस पहनकर आईं थीं. वहीं बैंग्स वाले हेयर स्टाइल में अरियाना काफी क्यूट नजर आ रही थी.
बता दें कि अरियाना फिलहाल अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे रही हैं. उन्होंने फिल्मों में करियर को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.