3 AUG 2025
Photo: Instagram @mahhivij
टीवी एक्ट्रेस माही विज की सेलेब्रिटी बेटी तारा जय माही 6 साल की हो गई है. उन्होंने बेटी के नाम एक इमोशनल नोट लिखा और अपनी खुशी जाहिर की.
Photo: Instagram @mahhivij
तारा ने माही की जिंदगी में तब दस्तक दी थी जब वो मां बनने की उम्मीद खो चुकी थीं. उनके कई IVF फेल हो चुके थे. वो मेंटल ट्रॉमा का शिकार हो चुकी थीं.
Photo: Instagram @mahhivij
अपनी डिलीवरी को याद करते हुए माही ने एक पोस्ट शेयर किया, जहां तारा के पैदा होने से लेकर अब तक की तस्वीरों को दिखाया. साथ ही बताया कि वो कितनी स्पेशल है.
Photo: Instagram @mahhivij
माही ने लिखा- मेरी प्यारी तारा, आज तुम छह साल की हो गई हो, और मुझे यकीन ही नहीं होता कि वक्त इतनी जल्दी बीत गया. ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात हो जब मैंने तुम्हें पहली बार अपनी गोद में लिया था.
Photo: Instagram @mahhivij
इतनी छोटी, इतनी प्यारी, और उम्मीदों से भरी हुई. उसी पल से मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई. तुम मेरी जिंदगी की धूप हो, अंधेरे दिनों में मेरी रोशनी और हर तूफान के बाद मेरी इंद्रधनुष.
Photo: Instagram @mahhivij
तुम्हें दिन-ब-दिन समझदार, दयालु, मजेदार और खूबसूरत लड़की बनते देखना. मेरे दिल को गर्व और प्यार से भर देता है, जितना मैंने कभी सोचा भी नहीं था. हर दिन तुम मुझे कुछ नया सिखाती हो.
Photo: Instagram @mahhivij
मैं चाहती हूं कि तुम्हें हमेशा पता रहे कि तुम्हें कितना गहरा प्यार मिलता है, सिर्फ मुझसे नहीं बल्कि उन सभी से, जिनकी जिंदगी में तुम अपनी गर्मजोशी और बड़े दिल के साथ जुड़ती हो.
Photo: Instagram @mahhivij
माही ने आगे लिखा- जब आज तुम अपना केक काटकर मोमबत्तियां बुझाओ, तो मेरी यही दुआ है कि तुम हमेशा अपने सपनों के पीछे उसी उत्साह के साथ दौड़ो, जो तुम्हारे अंदर अभी है.
Photo: Instagram @mahhivij
कभी भी खुद को बदलने की जरूरत महसूस मत करना, क्योंकि तुम जैसी हो, बिल्कुल परफेक्ट हो. चाहे तुम कितनी भी बड़ी हो जाओ या कितनी भी दूर चली जाओ, मेरे लिए तुम हमेशा मेरी छोटी बच्ची ही रहोगी.
Photo: Instagram @mahhivij