4 July 2025
Credit: Mahi Vij
टेलीविजन एक्ट्रेस माही विज ने 2011 में जय भानुशाली से शादी रचाई थी. शादी के 9 साल बाद उन्होंने बेटी तारा का वेलकम किया. लेकिन उनके लिए मां बनना उतना आसान नहीं था, जितना उन्होंने सोचा था.
माही IVF से मां बनी थीं और उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की. माही कहती हैं कि 'मैं 26 साल की उम्र में मां बनना चाहती थी, लेकिन जय बच्चा करने के लिए रेडी नहीं थे.'
'वो उम्र में मुझसे छोटे थे और चाहते थे कि लाइफ में थोड़ा ग्रो करने के बाद बेबी करें. मैंने नेचुरली कंसीव नहीं किया था. IVF से प्रेग्नेंट हुई थी. मेरे यूटेरस में दो एम्ब्रायो ट्रांसफर किए गए थे.'
'मुझे बताया गया कि ट्विन्स हैं, लेकिन दूसरा बच्चा ग्रो नहीं कर रहा था. डॉक्टर्स ने कहा दिया था कि अगर ये खुद निकल गया, तो ठीक है. वरना इससे दूसरे बच्चे को भी दिक्कत हो सकती है.'
Hauterrfly संग बातचीत में उन्होंने कहा- एक दिन मैं वॉशरूम गई और मुझे ब्लीडिंग होने लगी. मैंने तुरंत डॉक्टर को कॉल किया. उन्होंने कहा कि परेशान मत हो. ये पहला बच्चा था, जो निकल गया. उन्होंने कहा कि अब दूसरे बच्चे के लिए दुआ करिए.
'मेरा एक बच्चा खराब हो गया था, लेकिन तारा अच्छी तरह से ग्रो हो रही थी.' माही ने आगे कहा कि लोगों ने उन्हें IVF के बारे में बताने से मना किया था. वो कहती हैं कि 'कई लोगों ने मुझसे कहा कि IVF के बारे में मत बताओ.'
'लोग मुझसे कहते थे कि समाज सोचेगा कि तुम मां नहीं बन सकती. इसलिए IVF कर रही हो. पर मैंने बतौर सेलिब्रिटी अपनी जिम्मेदारी निभाई. मुझे IVF के बारे में बात करने में कोई शर्म नहीं है.'
माही विज ने कहा कि IVF के इंजेक्शन बहुत पेनफुल होते हैं, लेकिन उन्होंने ये दर्द हंसी-खुशी सहा, क्योंकि वो हमेशा से मां बनने का सपना देखती आई थीं. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय की और अब मदरहु़ड की खुशियां जी रही हैं.