4 July 2025
Credit: Mahhi Vij
सालों से छोटे पर्दे से गायब माही विज कमबैक करना चाहती हैं. हाल ही में Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में माही ने बताया कि किस तरह उन्हें असल में काम ही मिलना एक समय के बाद बंद हो गया.
माही ने कहा- मेरा कभी शुरुआत से ऐसा नहीं रहा कि अरे मैंने अगर बच्चा कर लिया तो मेरा काम रुक जाएगा. वो मेरा कभी नहीं था. हर चीज का वक्त होता है.
अगर हमने बच्चा 30 की उम्र से पहले कर लिया होता तो मैं नैचुरली कंसीव कर लेती, लेकिन मैंने काम की वजह से बच्चा करने में इंतजार किया.
आईवीएफ में मेरा बहुत पैसा लगा. लेकिन जब ये पूरा प्रोसेस हो रहा था, तब भी मुझे ये कभी नहीं लगा कि मेरा काम रुक जाएगा. मेरे तो काफी समय से रूमर्स चल रहे थे कि मैं प्रेग्नेंट हूं.
और इसी चक्कर में न जाने कितने लोगों ने मुझे कहा कि आप प्रेग्नेंट हैं, इसलिए काम नहीं दिया. तो मैंने उनसे कहती थी कि आपको कन्फर्म करना चाहिए था.
शादी कर लेने का मतलब ये नहीं कि मैं प्रेग्नेंट हो गई हूं. एक बार मुझे शो के बीच से निकाल दिया गया, ये कहकर कि तुम कभी भी प्रेग्नेंट हो सकती हो, इसलिए हम तुम्हें साइन नहीं कर पाएंगे.
फिर मैंने सोचा कि तुम्हें मुझे काम देना है दो, नहीं देना मत दो. भगवान मेरे लिए और रास्ते निकालेंगे. तो मैं ये चीज सोचकर बैठ गई. अभी भी मेरे पास काम नहीं.