'बेबी शॉवर में नहीं बुलाते थे...' मां ना बनने पर मिले ताने, एक्ट्रेस का छलका दर्द

05 July 2025

Credit: @mahhivij

टीवी की फेमस एक्ट्रेस माही विज ने 2011 में जय भानुशाली से शादी की थी. शादी के करीब 9 साल बाद उन्होंने बेटी तारा का वेलकम किया था.

माही ने सुनाया अपना दर्द

माही IVF से मां बनी थीं और उन्हें इस प्रोसेस में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. यहां तक की उनकी फैमिली और फ्रेंड्स ने भी उनका साथ नहीं दिया.

हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उस समय उनके कई रिश्तेदार और दोस्त उन्हें एक अंधविश्वास के कारण गोद भराई समारोह में इनवाइट नहीं करते थे.

माही ने कहा कि वह गोद भराई समारोह मना रहे दोस्तों और परिवार के लोगों की तस्वीरें देखती थीं. इस तरह उन्हें पता चलता था कि उन्हें इन प्रोग्राम में इनवाइट नहीं किया जा रहा है.

माही ने बताया कि वह किसी का नाम नहीं लेना चाहतीं लेकिन उनके रिश्तेदार उन्हें बेबी शॉवर में नहीं बुलाते थे ताकि मेरी नजर न लग जाए.

एक्ट्रेस ने कहा कि इससे उन्हें दुख होता था क्योंकि उनका मानना ​​है कि दूसरों के साथ खुशियां बांटने से खुशियां फैलती हैं.

माही ने आखिरी में यह भी कहा कि बहुत से लोग उन पर दोष मढ़ते हैं लेकिन उन्हें उनके किसी भी ताने से फर्क नहीं पड़ता. हालांकि उन्हें बुरा लगता था जब उन्हें लोग उन्हें बेबी शॉवर में इनवाइट नहीं करते थे.