27 June 2025
Credit: Mahhi Vij
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकीं माही विज पिछले 5 सालों से पर्दे से गायब नजर आ रही हैं. हालांकि, वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
माही ने कई हिट टीवी शोज दिए हैं. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में माही ने बताया कि आखिर वो क्यों पर्दे से इतने सालों से गायब हैं.
माही ने कहा- मैं नहीं जानती कि मेरे पास काम क्यों नहीं आ रहा है. शायद लोगों ने सोच लिया है कि मुझे काम चाहिए ही नहीं. या मैं काम करना ही नहीं चाहती.
काफी समय से मुझे कुछ ऑफर भी नहीं हुआ है. मैं एक मां हूं और इस मदरहुड पीरियड को एन्जॉय कर रही हूं. तीन बच्चे हैं, उनके साथ समय बितता है.
मेरे लिए ये बहुत अच्छी फीलिंग होती है. अगर मैं एक्टर अपने करियर में नहीं बनती तो मैं इतना तो होती कि खुद से आत्मनिर्भर बनती और पैसा कमाती.
मैं अपने दोनों बेटियों से कहती हूं कि वो आर्थिक रूप से मजबूत बनें. इतनी बनें कि उन्हें किसी और पर डिपेंडेंट न होना पड़े. हाल ही में हम सभी लोग वेकेशन पर गए थे.
मेरे मानना है कि लाइफ बहुत छोटी होती है, इसे जितना एन्जॉय कर सको, उतना करना चाहिए. कई बारी चीजें हाथ से निकल जाती हैं, इसलिए वो खुद के साथ न होने दें.