'इंसानियत खो दी है...', उड़ी 14 साल की शादी टूटने की अफवाह, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा

9 JULY 2025

Credit: Mahhi Vij Instagram

टीवी एक्ट्रेस माही विज के पति जय भानुशाली से तलाक की अफवाहों ने खूब जोर पकड़ा हुआ है. एक्ट्रेस ने इस पर नाराजगी जताई है. 

माही का फूटा गुस्सा

Credit: Mahhi Vij Instagram

माही ने एक पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि ऐसे लोगों को थोड़ी शर्म तो करनी चाहिए. ये गलत है.

Credit: Mahhi Vij Instagram

माही ने लिखा- कुछ चैनल्स और इंस्टा पेजों ने अपनी गरिमा और इंसानियत खो दी है. सिर्फ कुछ लाइक्स और कमेंट्स के लिए, शर्म करो आप. 

Credit: Mahhi Vij Instagram

हाल ही में माही ने तलाक की बात करने वालों को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा है भी, तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे चाचा हैं? 

Credit: Mahhi Vij Instagram

क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे? लोग किसी के तलाक या अलगाव को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाते हैं? मैं देखती हूं लोग मेरे कमेंट्स में लिखते हैं, ‘माही तो ठीक है, जय ऐसा है'.

Credit: Mahhi Vij Instagram

फिर कोई दूसरा लिखता है, ‘जय अच्छा है, माही ही ऐसी है’. बस किसी को दोष देना चाहते हैं. क्या आपको सच पता है? आपको क्या पता? 

Credit: Mahhi Vij Instagram

बता दें, माही और जय ने 2011 में लव मैरिज की थी. कपल तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं. खुशी-राजवीर को उन्होंने गोद लिया है तो वहीं तारा उनकी बायोलॉजिकल बेटी है.