शादी के सालों बाद पति से अलग हो रहीं माही विज? तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी 

04 july 2025

Credit: @mahhivij

टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल माही विज और जय भानुशाली के तलाक की अफवाहें पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई हैं.

माही का तलाक पर आया बयान

कई खबरों में तो दावा किया जा रहा है कि दोनों का रिश्ता काफी मुश्किल समय से गुजर रहा है और जल्द ही दोनों तलाक की प्लानिंग कर रहे हैं.

अब इन सुर्खियों पर एक्ट्रेस माही विज का रिएक्शन सामने आया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में तलाक की खबरों का सच बताया है. 

एक इंटरव्यू में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर ऐसा हो भी तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या तुम मेरे अंकल हो, क्या मेरे वकील की फीस भर दोगे? आप लोग ऐसी खबरें क्यों उड़ाते है किसी के तलाक की?'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैंने कमेंट सेक्शन देखा है. कई लोगों ने लिखा- माही तो डीसेंट है जय ऐसा है. किसी और ने लिखा कि जय अच्छा है माही ही ऐसी है. उन्हें बस किसी को ब्लेम करना है. आप लोग क्या ही जानते हैं?'

माही ने ये भी कहा कि यहां लोग सिंगल या तलाकशुदा औरतों को अलग नजर से देखते हैं. उन्हें लगता है अब ड्राम होगा, एक दूसरे पर आरोप लगाएंगे. लेकिन मेरा मानना है कि सबको अपनी जिंदगी जीने दो, और खुद भी चैन से जियो.

बता दें कि माही और जय ने साल 2010 में शादी की थी. दोनों के तीन बच्चे हैं, जिनका नाम तारा, खुशी और राजवीर हैं.