8 May 2024
Credit: Instagram
माही विज लंबे समय से छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है. वो अकसर ही हेडलाइंस का हिस्सा होती हैं.
एक बार फिर से वो सुर्खियों में हैं, जिसकी वजह एक्ट्रेस आरती सिंह हैं. 25 अप्रैल को आरती ने बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी करके नई लाइफ शुरू की.
शादी के बाद आरती ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली रसोई की तस्वीर शेयर की है. रेड साड़ी में वो गैस पर ससुरालवालों के लिए मीठा बनाती दिखीं.
आरती की फोटो पर माही विज ने कमेंट करते हुए लिखा कि सरनेम चेंज करो. माही की ये बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आई.
एक यूजर ने माही को टैग करते हुए कहा कि आप भी तो करो. दूसरे ने लिखा कि मैम आप भी अपना सरनेम बदलकर भानुशाली करिये.
कुछ लोगों ने कहा कि जो काम आपने अब तक खुद नहीं किया, उसकी सलाह दूसरों को कैसे दे सकती हैं. वैसे भी सरनेम बदलना ना बदलना आरती की चॉइस है.
2011 में माही की शादी टीवी होस्ट और एक्टर जय भानुशाली से हुई थी. माही ने टीवी पर कैसी लागी लगन, बैरी पिया, रिश्तों से बड़ी प्रथा, लाल इश्क जैसे तमाम शोज में काम किया है.