28 May 2024
Credit: Instagram
टीवी शो 'लागी तुझसे लगन' में माही विज ने नकुशा का रोल प्ले किया था. इस शो की वजह से वो घर-घर में स्टार बनीं.
एक ऐसी लड़की जो डार्क स्किन है, भौहें जुड़ी हुई है, चेहरे पर कोई मेकअप नहीं, बिखऱे बालों के साथ उसे शो में बदसूरत दिखाया गया है.
माही के नकुशा लुक को भरपूर लाइमलाइट मिली थी. लोगों में नकुशा का किरदार निभा रही एक्ट्रेस का रियल फेस देखने की उत्सुकता रहती थी.
लेकिन रील और रियल लाइफ दोनों में माही के चेहरे को गार्ड किया गया. 6 महीनों तक वो नकुशा के हैवी मेकअप में रहीं.
टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में माही ने इस रोल को निभाने के दौरान हुई चुनौतियों पर बात की.
वो कहती हैं- मुझे कहा गया था नकुशा का मेकअप 2 महीने रहेगा. लेकिन वो 6 महीने रहा. क्योंकि वो कैरेक्टर काफी पसंद किया गया.
मीडिया में खुलासा नहीं हुआ था नकुशा का किरदार मैं निभा रही हूं. मेरे साथ सिक्योरिटी चलती थी. ताकि मैं मेकअप निकालूं तो कोई भी मेरी फोटो ना ले सके.
मेकर्स नहीं चाहते थे किसी को पता लगे कि नकुशा का रोल मैं निभा रही हूं. हालांकि धीरे-धीरे लोगों को मेरे बारे में पता चल गया था.
नो मेकअप लुक में सिक्योरिटी मुझे वैनिटी तक छोड़ती थी. जब तक मैं बाहर ब्लैक मेकअप में नहीं आ जाती थी, मैं कही नहीं घूम सकती थी.
6 महीने ऐसा हुआ मैं कहीं घूमने नहीं जा सकती थी. मैं डिनर पर नहीं जाती थी. फिर 6 महीने बाद मैंने कहा अब बस मेरा मेकअप निकाल दो.
माही ने बताया हैवी ब्लैक मेकअप की वजह से उन्हें कई बार स्किन पर इंफेक्शन हुआ था. क्योंकि मेकअप रह जाता था.
माही ने कैसी लागी लगन, बैरी पिया, बालिका वधू, ना आना इस देश लाडो, रिश्तों से बड़ी प्रथा जैसे कई शोज किए हैं.