स्क्रीन से दूर एक्ट्रेस, कर रही 3 बच्चों की परवरिश, सिखा रही घर की साफ-सफाई

1 Aug 2024

Credit: Mahhi Vij

टीवी का जाना-माना चेहरा माही विज किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो 3 बच्चों की मां हैं.

माही ने रखा राय

माही की बेटी तारा, 5 साल की हैं और वो अभी से काफी जिम्मेदार हैं. सिर्फ यही नहीं, माही के दो बच्चे अडॉप्टेड हैं. ऐसे में तीनों को उन्होंने काफी चीजें सिखाई हुई हैं.

माही मां नहीं बन पा रही थीं, जिसके बाद उन्होंने दो बच्चों को गोद लिया. मुश्किल से वो प्रेग्नेंट हुईं और साल 2019 में माही और जय भानुशाली ने तारा का इस दुनिया में स्वागत किया.

माही की बेटी तारा 5 साल की हो गई हैं. और घर की साफ-सफाई में वो मां का हाथ बंटाती हैं. माही ने एक इंटरव्यू में कहा- मेरे तीनों बच्चे काफी जिम्मेदार हैं.

माही ने कहा- मैं तीनों से घर की साफ-सफाई करवाती हूं और उनसे बल्कि डस्टिंग भी करवाती हूं. मैं चाहती हूं कि वो छोटेपन से ही जिम्मेदार बनें और चीजों को सीखें.

बता दें कि माही काफी समय से स्क्रीन से गायब हैं. हालांकि, उनके पति जय भानुशाली, शो होस्ट से लेकर एक्टिंग फील्ड में काफी एक्टिव नजर आते हैं.

माही स्क्रीन पर कमबैक करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें अभी अच्छे ऑफर्स नहीं मिल रहे, जिसकी वजह से वो अभी बच्चों की देखभाल पर ध्यान दे रही हैं.