ट्रोल हुए महेश भट्ट, मनीषा रानी को Kiss करने पर भड़के फैंस, बोले- इरादे ठीक नहीं...

2 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

बिग बॉस ओटीटी 2 में फैमिली वीक चल रहा है. पूजा भट्ट से मिलने उनके पापा महेश भट्ट आएं. उन्होंने अपनी बेटी के गेम की तारीफ की.

ट्रोल हुए महेश भट्ट

महेश भट्ट ने बिहार की मनीषा रानी से बीबी हाउस में काफी बातचीत की. उन्हें लाइफ को लेकर सलाह दी. दोनों ने खामोशाी में बातें कीं.

लेकिन क्या आप जानते हैं सोशल मीडिया पर महेश भट्ट को उनके बिहेवियर के लिए ट्रोल किया जा रहा है. फिल्ममेकर के मनीषा को KISS करने, उन्हें छूने, ज्यादा टची होने पर लोग भड़के हैं.

महेश भट्ट को देखते ही मनीषा उनके पैर छूती हैं. महेश भट्ट उन्हें रोकते हैं और उनके पैर छूने लगते हैं. फिल्ममेकर मनीषा से खामोशी में बात करने को कहते हैं.

वो खामोश होकर मनीषा को देखते हैं. उन्हें अपनी आंखों में देखने को कहते हैं. फिर कहते हैं- देख नहीं पा रहीं आप मेरी आंखों में. इस दौरान मनीषा अनकंर्फेटबल लगीं.

महेश भट्ट उनके सिर पर हाथ फेरते हैं. फिर उन्हें पुचकारते हैं. एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महेश भट्ट मनीषा के हाथ पर KISS करते हैं.

महेश भट्ट को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का मानना है मनीषा रानी ऐसा बर्ताव देख डर गई है. यूजर्स ने कहा- ये आशीर्वाद था या धमकी थी.

शख्स ने लिखा- महेश भट्ट के इरादे ठीक नहीं लग रहे. दूसरे ने लिखा- ये कौन सा तरीका है. कैमरे के सामने ऐसे करते हो तो ऑफ कैमरा क्या होता होगा.

महेश भट्ट ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं. घरवालों से मुलाकात के उनके क्लिप शेयर किए जा रहे हैं. फिल्ममेकर रोस्ट हो रहे हैं.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब महेश भट्ट ट्रोल हुए हो. रिया चक्रवर्ती संग उनकी वायरल फोटोज पर भी काफी हंगामा मचा था.