23 APR 2025
Credit: Instagram
फिल्म मेकर महेश भट्ट की पहली पत्नी किरण भट्ट के बेटे एक्टर राहुल भट्ट एक फिटनेस ट्रेनर भी हैं. लेकिन फिटनेस रिजीम तक पहुंचना उनका शॉक नहीं बल्कि बुली से बचने का एक तरीका था.
राहुल ने हिंदी रश से बातचीत में बताया कि बचपन में उनका वजन काफी ज्यादा था, जिस वजह से उन्हें खूब तंग किया जाता था. लेकिन जब उनके पिता ने मां को छोड़ दूसरी शादी की तो ये बुली में बदल गया.
अपनी आपबीती बताते हुए राहुल का गला भर आया, वो बोले- मैं झूठ बोलूंगा अगर कहा कि बचपन के कोई दाग नहीं रह गए हैं. मेरा उबरने का तरीका लोहा उठाना था. गुस्सा मेरे अंदर बहुत था.
वो इसलिए क्योंकि लोग मेरा मजाक उड़ाते थे, मेरी मम्मी का मजाक उड़ाते थे. मुझे ये सब बहुत बुरा लगता था. लड़के थे कुछ- जो कहते थे कि इसके पापा ने इसकी मम्मी को छोड़ दिया.
मैं शुरू से अकेला ही रहा हूं, लेकिन वो गुस्सा कभी नहीं गया. वक्त के साथ कम हुआ है, लेकिन पूरी तरह से जा नहीं पाया. बच्चे बहुत क्रूर हो जाते हैं कभी-कभी. ये संभालना मुश्किल है.
राहुल ने आगे बताया कि इससे उबर पाना मुश्किल होता है, इसमें अच्छी पेरेंटिंग और थेरेपी दोनों काम आती है. वो चीजें मिल नहीं पाईं. मेरी जो फिटनेस लाइफस्टाइल रही उस वजह से थोड़ा ठीक हो पाया.
अगर वो मैंने नहीं किया होता तो मैं आज खत्म हो गया होता. मैं जिंदा नहीं होता, मेरा सारा गुस्सा क्योंकि वहां निकला है. इसने मुझे स्टेबल रहने में मदद की. वरना मेरा गेमओवर हो जाता.
राहुल ने कहा कि देखा जाए तो मैं अभी भी थेरेपी पर ही हूं, अगर मैं ये नहीं करूंगा तो मैं पागल हो जाऊंगा. ये मेरा उस चीज से बचने का तरीका है. शैतान को फेस करते रहना जरूरी है.
इसलिए मुझे फिल्म वाले लोगों से बहुत घिन्न आती है. मैं नहीं रह सकता उनके बीच, इसलिए शायद मैं उस करियर को आगे नहीं ले जा पाया. क्योंकि मैं अपनी नैतिकता से समझौता नहीं कर पाया.
कुछ चीजों में तो आपने भी देखा है. मेरे साथ तो बचपन से रहा है, राजा का बेटा हूं लेकिन नौकर के साथ बैठकर खाऊंगा, मैं वैसा रहा हूं. भट्ट साहब हमेशा रहे मेरे पास लेकिन कभी वो बातें नहीं हो पाई.
बता दें, महेश भट्ट ने पहली शादी किरण भट्ट यानी लोरेन ब्राइट से की थी, जिनसे पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हैं. इसके बाद उन्होंने सोनी राजदान से दूसरी शादी की, जिनसे उन्हें दो बेटियां शाहीन और आलिया भट्ट हैं.