'बहन पर हाथ उठाएगा तो छोड़ूंगा नहीं', पूजा भट्ट के EX संग भाई ने की थी मारपीट, बोले- रोक नहीं...

12 May 2025

Credit: Instagram

फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी और एक्ट्रेस पूजा भट्ट एक समय पर एक्टर रणवीर शौरी संग रिश्ते में थीं. मगर दोनों का रिश्ता लंबा चल नहीं पाया था. 

राहुल भट्ट का खुलासा

Credit: Credit name

ब्रेकअप के बाद पूजा भट्ट ने दावा किया था कि रणवीर उनके साथ मारपीट करते थे. वहीं, पूजा भट्ट के भाई राहुल भट्ट पर भी आरोप लगे थे कि उन्होंने बहन के एक्स रणवीर शौरी पर हमला कर दिया था. 

कई सालों बाद एक इंटरव्यू में रणवीर शौरी ने भी ये बात कुबूली थी कि राहुल भट्ट ने उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी. 

अब इन आरोपों पर खुद राहुल भट्ट ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि अगर उनकी बहन पर कोई हाथ उठाएगा या बदतमीजी करेगा तो वो यही करेंगे. 

हिंदी रश संग बातचीत में राहुल भट्ट से पूछा गया कि क्या अपनी बहन पूजा भट्ट के लिए उन्होंने किसी के साथ मारपीट की है?

इसपर राहुल भट्ट ने जवाब दिया- मैं हमेशा से ऐसा इंसान रहा हूं, अगर कोई मेरी बहन के साथ बदतमीजी करेगा तो फिर मैं उसे नहीं छोड़ूंगा. 

अच्छे लोगों के साथ मैं अच्छा हूं, लेकिन गलत लोगों के साथ मैं ज्यादा खराब हो सकता हूं. 

राहुल ने ये बात स्वीकार की कि बहन पूजा संग खराब बर्ताव करने वाले को उन्होंने पीटा है और अगर भविष्य में ऐसा होता है तो वो उसे भी नहीं छोडेंगे. 

राहुल बोले- हां मैंने पीटा और आगे भी ऐसा कर सकता हूं. मैं किसी से डरता नहीं हूं. अगर कोई मेरी बहन पर हाथ उठाता है तो फिर कोई कानून मुझे नहीं रोक सकता.

सिर्फ भगवान ही उन लोगों को बचा सकता है. मैं अभी भी ऐसा ही हूं. मेरी पर्सनैलिटी सालों बाद भी चेंज नहीं हुई है.