जब महेश भट्ट के घर छाई कंगाली, मॉडलिंग कर बेटी पूजा ने चलाया घर

2 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पूजा भट्ट इन दिनों टीवी के चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में कंटेस्टेंट्स के तौर पर नजर आ रही हैं. 

महेश भट्ट ने सुनाया किस्सा 

'बिग बॉस ओटीटी 2' के लेटेस्ट एपिसोड में फैमिली वीक देखने को मिला, जिसमें कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेम्बर्स शो में आए थे. इस दौरान फिल्ममेकर महेश भट्ट की शो में एंट्री हुई.

महेश भट्ट ने शो में अपनी फैमिली के पास्ट और अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि "जब वो फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे, तब उनकी बेटी पूजा ने पूरे घर को संभाला था."

महेश बताते हैं कि "पूजा ने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया और कई एड के लिए ऑडिशन देने लगी, जिसके बाद उसे मॉडलिंग में सफलता मिलने लगी. उस मुश्किल समय में पूजा ने ही घर की जिम्मेदारी उठाई."   

महेश ने बताया कि "पूजा की मां उसे लेकर गई कि उसे किसी मॉडलिंग प्रोजेक्ट में काम मिल जाए, तभी उसे उसका पहला एड मिला. वो साबुन का एड था, जिसके लिए पूजा को 3000 रुपये पिक्चर और 300 रुपये न्यूजपेपर एड के लिए मिले थे."

महेश का कहना है कि "बचपन में इसने हमारा घर चलाया है, जब मेरे पास कुछ नहीं था.  पूजा की मेहनत और डिटरमिनेशन से हमारे घर की स्थिति सुधर गई और हम उस मुश्किल समय से निकल पाए." 

महेश भट्ट की फैमिली में पूजा का रोल बहुत अहम रहा है. यही वजह है कि महेश और उनकी फैमिली पूजा को अपनी इंस्पिरेशन मानते हैं. 

पूजा ने अपने करियर की शुरुआत बेहद कम उम्र में कर दी थी. उनकी पहली मूवी साल 1989 में आई फिल्म 'डैडी' थी, जिसे महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, पूजा एक्टर होने के साथ फिल्ममेकर और डायरेक्टर भी हैं. उन्हें आखिरी बार साल 2022 में आई फिल्म 'चुप' में देखा गया था. फिलहाल वो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में पार्टिसिपेंट के तौर पर दिखाई दे रही हैं.