28 July 2025
Photo: Instagram @aliaabhatt
फिल्ममेकर महेश भट्ट बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर्स में से एक हैं. उनका काम हर कोई जानता है. वो इंडस्ट्री में इतने बड़े फिल्ममेकर हैं.
Photo: Instagram @sonirazdan
लेकिन आम जनता आज उन्हें एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पिता के नाम से जानती है. महेश भट्ट को इस बात की खुशी है कि उनकी बेटी ने इतने कम समय में इतना नाम कमाया.
Photo: Instagram Screengrab
महेश भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया के करियर पर बात की. उनका कहना है कि एक्ट्रेस ने उन्हें अपनी एक्टिंग से सरप्राइज किया है. उन्हें नहीं मालूम था कि उनमें ऐसा एक्टर छिपा है.
Photo: Instagram @aliaabhatt
हिमांशु मेहता संग बातचीत में महेश भट्ट ने आलिया की जर्नी पर कहा, 'मुझे नहीं मालूम था कि आलिया के अंदर एक्टिंग को लेकर इतनी भूख थी. उसने खुद ऑडिशन्स दिए थे.'
Photo: Instagram @aliaabhatt
'मुझे सिर्फ पता चला था कि डायरेक्टर्स को उसका काम पसंद आ रहा है. मैं हैरान था क्योंकि मैंने उसके अंदर वो खूबी कभी शुरुआत से नहीं देखी. मैं खुश हूं कि वो एक सेल्फ-मेड गर्ल है.'
Photo: Instagram @aliaabhatt
महेश भट्ट ने आगे आलिया में मां बनने के बाद आए बदलाव पर भी बात की. उनका कहना है कि एक्ट्रेस के जिंदगी में एक नया चैप्टर शुरू हुआ है.
Photo: Instagram @aliaabhatt
वो अब एक यंग लड़की के बाद समझदार मां बन चुकी हैं. अब उन्हें आलिया के अंदर थोड़ी और समझदारी नजर आती है. महेश भट्ट ने आगे ये भी बताया कि रणबीर आलिया के बारे में क्या सोचते हैं.
Photo: Instagram @aliaabhatt
उनका कहना है, 'रणबीर मुझसे कहते हैं कि आलिया अलग किस्म की बनी हैं. क्योंकि उनके अंदर ज्यादा से ज्यादा काम करने की इच्छा हैरान करने वाली है.'
Photo: Instagram @aliaabhatt
'जहां रणबीर थोड़े बेफिक्र हैं और अपने मुताबिक उतना ही काम करना चाहते हैं जितनी जरूरत है, वहीं आलिया ज्यादा से ज्यादा काम में लगी रहती हैं.'
Photo: Instagram @aliaabhatt