22 APR 2025
Credit: Instagram
90s में फिल्म मेकर महेश भट्ट का बेटी पूजा भट्ट संग लिपलॉक फोटोशूट खूब वायरल हुआ था. इस पर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. लोगों ने खूब भला-बुरा कहा था.
इस विवाद का महेश के बड़े बेटे राहुल भट्ट पर कैसा असर पड़ा था? उन्होंने अपनी फीलिंग्स के बारे में हिंदी रश से बात की और बताया कि वो तब 13 साल के थे.
राहुल बोले- जब ये हुआ तब मैं 13-14 साल का था. हमारे में ये सब बहुत बड़ी बात नहीं होती. देखो होता क्या है ना कि फिल्म परिवार के बच्चे या तो बहुत बिगड़े हुए होते हैं.
या फिर बहुत मजबूत होते हैं. तो कुछ चीजों में तो हमें कुछ फर्क नहीं पड़ता, कुछ बातें सिर के ऊपर से निकल जाती हैं. हमें मालूम है कि क्या सच है.
हमने बचपन से सब देखा है. ये जाने से मारने की धमकी, आईटी रेड्स, मोर्चा-खर्चा, या मारामारी, ये सब हम बचपन से देखते आते हैं.
राहुल आगे बोले- तुमको लगता है कि हमें फर्क पड़ता है? नहीं बिल्कुल नहीं, आप इन सब चीजों के आदि हो जाते हो. आप अपनी इंसानियत न खोकर भी ये सब देखने के आदि हो जाते हो.
इतना सब देखने के बाद मैं कड़वा नहीं हुआ हूं, बल्कि बेहतर हो गया हूं. मैं बिक नहीं गया. तो ये फोटोज तो बचपन में देखे थे. अभी तो ये सब कूल माना जाता है.
अब तो मुझे लेकर तो कहते हैं कि इसके आसपास मत जाना ये सब लेकर मार डालेगा ये, मैं तो कहता हूं कि अच्छा है कि मेरी एक इमेज बनी हुई है.
बता दें, राहुल महेश भट्ट के इकलौते बेटे हैं. वो केनेडी, अग्ली, ये मोहब्बत है जैसी कई फिल्म में काम कर चुके हैं.