स्टीमी सीन्स से ऐतराज-शादी के बाद छोड़ा शोबिज, जब बोली एक्ट्रेस- मैं डेस्परेट नहीं... 

3 OCT 2024

Credit: Instagram

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोड़कर ने शादी के बाद इंडस्ट्री से तौबा कर ली थी. उन्होंने आजतक किसी फिल्म में इंटीमेट सीन भी नहीं किया है.

नम्रता का साफ इनकार

नम्रता ने रेडिफ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें ऐसे बोल्ड किरदारों पर कितना एतराज है. हालांकि उन्हें ऑफर तो कई मिले थे पर उन्होंने मना कर दिया था.

एक्ट्रेस बोली- मैं कम्फर्टेबल नहीं होती हूं. इस तरह के सीन्स मेरे लिए नहीं हैं. मैं कभी ऑन-स्क्रीन किस या लव मेकिंग सीन नहीं कर सकती. 

मैं डेस्परेट नहीं हूं. भगवान का शुक्र है कि मैं एक सिक्योर बैकग्राउंड से आती हूं. मुझे ऐसे कई ऑफर्स मिले हैं, पर मैंने सब रिफ्यूज किया है.

मैं ये पूरी तरह से पक्का करने की कोशिश करती हूं कि मेरे एक्टिंग का कैलिबर हर प्रोजेक्ट में दिखे. मैं साल में सिर्फ एक फिल्म करना पसंद करूंगी.

अगर आप मेरा करियर ग्राफ देखें, तो आप पाएंगे कि मैंने कभी भी एक साल में दो फिल्मों से ज्यादा नहीं की हैं. तो अब क्यों?

नम्रता ने 2005 में इंडस्ट्री को बाय बाय कह दिया था. उनकी आखिरी फिल्म 'रोक सको तो रोक लो' सनी देओल के साथ 2004 में आई थी. 

नम्रता ने बताया था कि महेश बाबू को एक वर्किंग वाइफ नहीं चाहिए थी. इसलिए उन्होंने सब छोड़कर हैदराबाद में घर बसा लिया था. 

नम्रता-महेश की शादी 2005 में हुई थी. कपल के दो बच्चे हैं- गौतम और सितारा घट्टामानेनी. वो 1993 में मिस इंडिया पेजेंट भी जीत चुकी हैं.