30 Jan, 2023

59 साल में एक्टर करेगा चौथी शादी, तीसरी पत्नी ने अड़ाई टांग, मुश्किल में जान!

महेश बाबू के भाई करेंगे चौथी शादी

महेश बाबू के सौतेले भाई नरेश की पर्सनल लाइफ में बवाल मचा है. चौथी बार शादी करने के चक्कर में वे फंस गए हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

बात इतनी बिगड़ी है कि उनकी जान पर मुसीबत आई है. नरेश के मुताबिक, उन्हें तीसरी पत्नी ने जान से मारने की धमकी दी है.

नरेश का आरोप है एक्स वाइफ राम्या रघुपति ने उनकी सुपारी दी है. नरेश ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है.

नरेश ने पिछले दिनों गर्लफ्रेंड पवित्रा लोकेश संग लिपलॉक वीडियो शेयर कर शादी की अनाउंसमेंट की थी.

नरेश पहले से तीन बार शादी कर चुके हैं. उनकी चौथी शादी की खबर आग की तरह फैली हुई है.

एक्टर ने बताया जबसे उन्होंने पवित्रा संग शादी का ऐलान किया है, राम्या संग उनका झगड़ा बढ़ गया है.

नरेश का दावा है उनकी तीसरी पत्नी राम्या 10 करोड़ की डिमांड कर रही है. लगातार उन्हें धमकियां मिल रही है.

नरेश और राम्या अब अलग हो चुके हैं. पर एक्टर की जिंदगी में अभी भी राम्या से जुड़ा विवाद खत्म नहीं हुआ है.

नरेश की तीनों शादियों से उन्हें एक-एक बेटे हैं. कुल मिलाकर वो तीन बच्चों के पिता हैं.

नरेश ने 50 की उम्र पार करने के बाद तीसरी शादी की थी. राम्या उनसे उम्र में 20 साल छोटी थीं. पर ये शादी भी टूट गई.

तीनों पत्नियों से बारी बारी रिश्ता तोड़ने के बाद नरेश अब पवित्रा संग सेटल होना चाहते हैं. मगर उनकी राह मुश्किल दिख रही.