10 March, 2023 Photos: Instagram

59 की उम्र में एक्टर ने रचाई चौथी शादी, 15 साल छोटी है दुल्हन, वायरल हुआ था Liplock

महेश बाबू के भाई ने की चौथी शादी

बधाई हो! महेश बाबू के सौतेले भाई ने काफी विवादों के बीच चौथी शादी कर ली है. एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश अब उनकी पत्नी बन गई हैं.

59 साल के नरेश बाबू ने पवित्रा लोकेश संग शादी का वीडियो शेयर किया है. कपल को फैंस और सेलेब्स बधाई दे रहे हैं.

अपनी लाइफ के इस नए चैप्टर के लिए नरेश बाबू ने लोगों की ब्लेसिंग्स मांगी है. कपल की शादी का वाडियो वायरल है.

दूल्हा-दुल्हन की पहली झलक देख फैंस फूले नहीं समां रहे हैं. साउथ इंडियन ब्राइड बनीं पवित्रा बेहद खूबसूरत दिखीं.

ट्रैडिशनल कुर्ता पायजामे में नरेश भी हैंडसम दिखे. दोनों की शादी की ये ड्रीमी वीडियो देख फैंस काफी खुश हैं.

नरेश बाबू के लिए चौथी शादी करना इतना आसान नहीं रहा. एक्टर की तीसरी पत्नी ने खूब बवाल मचाया था.

नरेश की तीसरी पत्नी राम्या रघुपति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. एक्टर ने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी.

नरेश और पवित्रा ने सभी बाधाओं को पार करते हुए शादी रचा ली है. दोनों ने लिपलॉक वीडियो शेयर कर शादी की अनाउंसमेंट की थी.

तीनों पत्नियों से तलाक के बाद नरेश अब पवित्रा संग शादीशुदा जिंदगी शुरू कर रहे हैं. तीनों शादियों से उन्हें कुल 3 बच्चे हैं.

नरेश की जहां ये चौथी शादी है. वहीं एक्ट्रेस पवित्रा की दूसरी वेडिंग है. पवित्रा पति नरेश से 15 साल छोटी हैं.