बधाई हो भई बधाई हो, महेश बाबू ने नई गाड़ी खरीद ली है. सुपरस्टार, नई चमचमाती रेंज रोवर के मालिक हो गए हैं.
महेश बाबू ने खरीदी कार
साउथ इंडस्ट्री के महेश बाबू सुपरस्टार माने जाते हैं. इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
एक्टर ने हाल ही में गोल्डन कलर की रेंज रोवर खरीदी है, जिसकी कीमत 5.4 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
खबरों की मानें तो महेश को गाड़ियों का बहुत शौक है. उनके पास अच्छा खासा कलेक्शन है.
रेंज रोवर एक लग्जूरियस गाड़ी है. इसमें एक व्यक्ति को हर वो सुख-सुविधा मिलती है, जिसकी वह उम्मीद रखता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू से पहले इस गाड़ी के मालिक की लिस्ट में मोहनलाल, जूनियर एनटीआर और चिरंजीवी का नाम शामिल है.
हाल ही में हैदराबाद में महेश को उनकी नई गाड़ी में स्पॉट किया गया. गोल्डन कलर की इस गाड़ी की शाइनिंग देख हर कोई हैरान नजर आया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो महेश आजकल 'Guntur Kaaram' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं.
फिल्म अपनी कास्ट, क्रू, क्रिएटिव डिफ्रेंस के चलते काफी सुर्खियों में आई हुई है.