एक्टर और फिल्ममेकर नरेश बाबू फिर से शादीशुदा हो गए हैं. उन्होंने पवित्रा लोकेश संग चौथी शादी की है.
नरेश बाबू को सोशल मीडिया पर शादी की बधाइयां मिल रही हैं. मगर कई लोग हैं जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
यूजर्स नरेश बाबू के मजे ले रहे हैं. कईयों ने एक्टर से पूछा कि कितनी बार घोड़ी चढ़ोगे.
शख्स लिखता है- यहां एक बार घोड़ी पर चढ़ना नसीब नहीं हुआ, ये घोड़ी पर ही घूम रहा है. किसी ने एक्टर को अंकल बुलाया.
यूजर लिखता है- आंटी वेड्स अंकल. दूसरे ने कहा- सर आप ब्लेसिंग्स नहीं इंश्योरेंस पॉलिसी लो इस उम्र में.
किसी ने नरेश बाबू और पवित्रा लोकेश को जल्दी बच्चे होने की दुआ दी. पवित्रा-नरेश के एज गैप डिफरेंस पर भी यूजर ने कमेंट किया.
हेटर्स जहां कपल की शादी पर मीन कमेंट्स करते दिखे. वहीं फैंस ने नरेश-पवित्रा को ढेरों बधाई दी.
पवित्रा-नरेश का सीक्रेट वेडिंग वीडियो वायरल हो रहा है. कपल ने लिपलॉक वीडियो के साथ मैरिज अनाउंस की थी.