11 की उम्र में करोड़पति बनी साउथ सुपरस्टार की बेटी, यूएस के टाइम्स स्क्वायर पर लगी फोटो

9 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू और बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर की बेटी सितारा घट्टामनेनी 11 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गई हैं. 

सितारा को कितनी मिली फीस

भई जैसा नाम वैसा काम! सितारा सचमुच का चमचमाता सितारा निकलीं, तभी तो उनकी तस्वीरें यूएस के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर भी लगी. 

सितारा ने जब से PMJ ज्वेलर्स के साथ डील साइन की तब से उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए हैं. 

सितारा ना सिर्फ विज्ञापन में दिखाई दे रही हैं, बल्कि वो ब्रांड की एम्बैसेडर तक बन गई हैं. इतनी छोटी सी उम्र में सितारा को मिली इस उपलब्धि के लिए हर कोई बधाई दे रहा है. 

लेकिन उतनी चर्चा उनकी फीस को लेकर भी हो रही है.  हर किसी के मन में सवाल आ रहा है कि आखिर इस विज्ञापन के लिए उन्हें कितना अमाउंट दिया गया होगा. 

एक तेलुगू पोर्टल की रिपोर्ट की माने तो, 11 साल की सितारा को इस डील के लिए एक करोड़ रुपये दिए गए हैं. 

ये अमाउंट सुन हर किसी के होश उड़ जाएंगे. क्योंकि सितारा का ये पहला एड है, जिसकी फीस कई एक्ट्रेसेज की एक फिल्म की कमाई से भी ज्यादा है.

इतना ही नहीं इस एडवर्टाइजमेंट को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर भी दिखाया गया था. ऐसा करने वाली सितारा सबसे पहली यंगेस्ट स्टार किड हैं. 

पिता महेश बाबू को भी बेटी पर गर्व है. उन्होंने पोस्ट शेयर कर कहा था- प्राउड ऑफ यू मेरी फायरक्रैकर, ऐसे ही शाइन करती रहो.