13 May 2024
Credit: Social Media
महीप, कपूर खानदान की बहू हैं. उन्होंने साल 1997 में बोनी और अनिल कपूर के भाई संजय कपूर से शादी रचाई थी. कपल के दो बच्चे हैं, शनाया और जहान कपूर.
महीप कपूर ने साल 2022 में नेटफ्लिक्स की सीरीज 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में बताया था कि पति संजय कपूर ने शादी में उनके साथ बेफाई की थी. उन्हें चीट किया था.
अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में महीप ने पति के अफेयर्स के बारे में ओपनली बात करने के अपने फैसले का कारण बताया है.
महीप ने Zoom संग बातचीत में कहा- मुझे लगता है कि लोग अपने बॉक्स से बाहर निकलकर दूसरे की सिचुएशन को समझना ही नहीं चाहते हैं. हर कोई परफेक्ट नहीं होता. लोग कुछ ना कुछ गलतियां करते ही हैं. तो ठीक है.
इंटरव्यू में महीप से पूछा गया कि उनमें और संजय में बच्चों के साथ ज्यादा सख्त कौन है? इसपर उन्होंने कहा कि संजय ज्यादा स्ट्रिक्ट पेरेंट हैं और इसकी वजह उनका पास्ट डेटिंग एक्सपीरियंस है.
महीप बोलीं- मुझे लगता है कि संजय ज्यादा स्ट्रिक्ट हैं, क्योंकि उन्होंने कई महिलाओं को डेट किया है. उन्होंने जो किया है, उन्हें उसका एहसास हो गया है.
इसलिए वो अपनी बेटी को लेकर काफी परेशान हो जाते हैं. यही सच है. वो शनाया को लेकर काफी क्रेजी रहते हैं. बेटे को लेकर वो बिल्कुल ठीक रहते हैं. लेकिन जब बात शनाया की होती है तो मुझे उन्हें शांत कराना पड़ता है.
फिर मुझे लगता है कि शायद वो ऐसा सोचते हैं कि जो उन्होंने किया कहीं कोई लड़का वैसा उनकी बेटी के साथ न कर दे. इसलिए वो काफी स्ट्रिक्ट हैं, लेकिन अब वो शनाया को लेकर थोड़ा शांत हो रहे हैं.
बता दें कि 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' शो में महीप अपनी दोस्त सीमा सजदेह से कहती दिखी थीं कि संजय ने उन्हें धोखा दिया था. वो शनाया को लेकर घर छोड़कर चली गई थीं.
लेकिन फिर नन्ही बेटी को पिता से अलग नहीं करना चाहती थीं, इसलिए वो घर लौट गई थीं. वो अपनी शादी में हमेशा कमेटेड रही हैं.
संजय कपूर की बात करें तो वो कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी फिल्म सिर्फ तुम, राजा, छुपा रुस्तम को काफी पसंद किया गया था. 2024 में वो मर्डर मुबारक और मेरी क्रिस्मस में दिखे थे.