पूरा हुआ कपूर खानदान की लाडली का सपना, इमोशनल हुई मां, बोली- भगवान मेहरबान हैं...

11 July 2025

Credit: Yogen Shah

लंबे इंतजार के बाद शानाया कपूर की पहली फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं.

इमोशनल हुईं महीप कपूर

Credit: Maheep Kapoor Instagram

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. डेब्यू फिल्म से शनाया दर्शकों पर अपनी दमदार एक्टिंग की छाप छोड़ती दिखीं.

Credit: Yogen Shah

ट्रेलर रिलीज के दौरान संजय कपूर बेटी की पहली फिल्म को लेकर इमोशनल हो गए थे. वो स्टेज पर बात करते-करते रो पड़े थे.

Credit: Instant Bollywood

वहीं अब शनाया की मां महीप कपूर ने बेटी के डेब्यू पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. उन्होंने शनाया की बचपन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

Credit: Yogen Shah

बेटी की अनदेखी और क्यूट फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'मेरी बेटी की पहली फिल्म सिनेमाघरों में आ गई है. भगवान मेहरबान हैं.'

Credit: Maheep Kapoor Instagram

आगे वो लिखती हैं कि 'हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी. 11 जुलाई को आंखों की गुस्ताखियां आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.'

Credit: Maheep Kapoor Instagram

महीप की पोस्ट पर फैन्स और सेलेब्स शनाया को प्यार भेज रहे हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान शनाया ने बताया था कि उनकी डेब्यू मूवी को लेकर कपूर खानदान में जश्न का माहौल है.

Credit: Maheep Kapoor Instagram