करीब दो हफ्ते पहले साउथ सिनेमा के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर रविंदर चंद्रशेखरन को करोड़ों की हेराफेरी के मामले में अरेस्ट कर लिया गया था.
गिरफ्तार हुआ पति, परेशानी में एक्ट्रेस
रविंदर अभी न्यायिक हिरासत में हैं और मामले की जांच की जा रही है. उनकी पर्सनल लाइफ पर नजर डालें, तो उन्होंने पिछले साल साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस महालक्ष्मी शंकर से दूसरी शादी रचाई थी.
पति की गिरफ्तारी के बाद एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट शेयर कर रही हैं.
कुछ दिन पहले उन्होंने साड़ी में एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ये वक्त भी गुजर जाएगा.
इसके बाद एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- हर पल मेरा दिल तुम्हे ढूंढ रहा है.
बैक टू बैक पोस्ट शेयर करने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिर नई फोटो शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- कभी हार मत मानो.
महालक्ष्मी की इतनी सारी पोस्ट देखने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि पति जेल में है और ये पोस्ट शेयर करने में लगी है.
दूसरे ने लिखा सोशल मीडिया पर वक्त बिताने से अच्छा है कि खुद की परेशानी का हल निकालें. कई सारे लोगों ने उनकी शादी पर सवाल करना शुरू कर दिया है.
महालक्ष्मी को जब-जब ट्रोल किया गया है. उन्होंने जवाब दिया है. अब देखते हैं कि वो मुश्किल वक्त में हेटर्स के लिए क्या मैसेज शेयर करती हैं.