साउथ सिनेमा के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर रविंदर चंद्रशेखरन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
विंदर चंद्रशेखरन हुए गिरफ्तार
सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने प्रोड्यूसर को 16 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. रविंदर चंद्रशेखरन के खिलाफ चेन्नई सेंट्रल क्राइम ब्रांच में एक शिकायत दर्ज की गई है.
शिकायत में कहा गया- अक्टूबर 2020 में लिब्रा प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के 39 साल के रविंदर चंद्रशेखरन ने 'मदव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड' के बालाजी कापा के सामने एक बिजनेस प्रपोजल रखा था.
ये प्रपोजल नगर पालिका के सॉलिड वेस्ट को एनर्जी में बदलने के लिए था, जिसके लिए उन्होंने बालाजी कापा से आर्थिक सहायता मांगी थी.
17 सितंबर 2020 को एक इन्वेस्टमेंट एग्रीमेंट किया और प्रोड्यूसर को 15.83 रोड़ का पेमेंट कर दिया गया. पर इसके बाद ना ही उन्होंने एनर्जी का बिजनेस शुरू किया और ना ही पेमेंट वापस किया.
प्रोड्यूसर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू हो गई है.
ये पहला मौका नहीं है जब चंद्रशेखरन का नाम किसी विवाद में सामने आया है. इससे पहले 2022 में उन्होंने साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी शंकर से दूसरी शादी रचाई थी, जिसे लेकर वो काफी ट्रोल हुए थे.
इससे पहले उनकी शादी आर. शांति से हुई थी, जो कि ज्यादा वक्त तक चल नहीं पाई थी. महालक्ष्मी की भी ये दूसरी शादी थी.
शादी के बाद जब सोशल मीडिया पर दोनों की वेडिंग पिक्चर्स वायरल हुई, तो कहा गया कि एक्ट्रेस ने पैसों के लिए प्रोड्यूसर से शादी की है.