बस्ती छोड़ शोबिज में छाईं मोनालिसा, भाई-बहनों के लिए दिया बलिदान, घरवालों को दी लैविश लाइफ

18 AUG 2025

Photo: Instagram @monalisabhosle_official

महाकुंभ की मोनालिसा सेलेब्रिटी बनकर खुश हैं. पहले वो महाकुंभ में अपने परिवार के साथ रुद्राक्ष की माला बेचती थीं. वहीं से उनकी फोटो वायरल हुई.

मोनालिसा की छूटी पढ़ाई

Photo: Instagram @monalisabhosle_official

उनकी कजरारी आंखें इंटरनेट पर सेंसेशन बन गईं. लोगों की भीड़ उन्हें घेरने लगी. मोनालिसा के वायरल होने की वजह से उन्हें महाकुंभ छोड़ना पड़ा था.

Photo: Instagram @monalisabhosle_official

मोनालिसा ने MP तक संग बातचीत में कहा कि वो भगवान से सही रास्ता दिखाने की दुआ करती हैं. वो अपने समाज और आसपास की लड़कियों के लिए अच्छा करना चाहती हैं.

Photo: Instagram @monalisabhosle_official

वो जब पढ़े लिखे लोगों के बीच जाती हैं तो उन्हें पढ़ाई ना करने का अफसोस होता है. मोनालिसा ने कहा- मेरे पेरेंट्स ने मुझे स्कूल में डाला था.

Photo: Instagram @monalisabhosle_official

लेकिन मैं एक दिन स्कूल गई और पढ़ाई छोड़ दी. मेरे 3 छोटे भाई बहन थे. मां-पापा राजस्थान, गुजरात माला बेचने के लिए जाते थे.

Photo: Instagram @monalisabhosle_official

लेकिन भाई-बहन का ख्याल रखने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. मैं उनका खाना पानी देखती थी. उन्हें स्कूल भेजती थी.

Photo: Instagram @monalisabhosle_official

मोनालिसा ने बताया कि अब वो थोड़ी बहुत हिंदी पढ़ने लगी हैं. पहली हिंदी फिल्म की तैयारी के लिए वो हिंदी पढ़ना सीख रही हैं.  

Photo: Instagram @monalisabhosle_official

मोनालिसा ने कहा स्टार बनने के बाद जब वो घर जाती हैं तो सभी बहुत खुश होते हैं. उनके साथ फोटो खिंचाने की होड़ मच जाती है.

Photo: Instagram @monalisabhosle_official

मोनालिसा ने कहा कभी-कभी उन्हें अपनी सफलता और स्टार बनना सपने जैसा लगता है. उनके भाई-बहन कहते हैं- ये क्या कर दिया तुमने, जिंदगी बदल गई.

Photo: Instagram @monalisabhosle_official