गांव की मोनालिसा को मिली शोहरत-दौलत, रचाएंगी शादी? बोलीं- घरवालों की मर्जी...

6 Aug 2025

PHOTO: Instagram @monalisabhosle_official

महाकुंभ में माला बेचकर सबकी नजरों में आईं मोनालिसा रातोरात स्टार बन चुकी हैं. हर जगह उनके चर्चे हैं.

मोनालिसा बनेंगी दुल्हन?

PHOTO: Instagram @monalisabhosle_official

मोनालिसा म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में बिजी हो चुकी हैं. इस बीच वो इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों के जवाब भी दे रही हैं.

PHOTO: Instagram @monalisabhosle_official

मोनालिसा से पूछा गया कि अब आप बड़ी हो रही हैं. पूरे हिंदुस्तान में कई लड़के होंगे, जो आपसे शादी करना चाहेंगे. आप जब शादी लायक हो जाएंगी, तो कैसे लड़के से ब्याह रचाएंगी?

PHOTO: Instagram @monalisabhosle_official

मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जो मम्मी पापा पसंद करेंगे. मैं उसी से शादी करूंगी.

PHOTO: Instagram @monalisabhosle_official

इसके बाद उनसे पूछा गया कि मतलब जो लड़के आपसे शादी करना चाहेंगे, उन्हें मम्मी-पापा के पैर दबाने पड़ेंगे.

PHOTO: Instagram @monalisabhosle_official

सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मेरी बात रहने दो. हमारे यहां कोई भी लड़की मम्मी-पापा की पसंद से ही शादी करेगी.

PHOTO: Instagram @monalisabhosle_official

फिलहाल मोनालिसा 16 साल की हैं और उनकी शादी में अभी वक्त है. देखते हैं कि उन्हें कब, कौन और कैसा लड़का पसंद आता है. 

PHOTO: Instagram @monalisabhosle_official