19 June 2024
Credit: Instagram
महाकुंभ में माला बेचकर मोनालिसा रातोरात सुर्खियों में आ गई थीं. एक ओर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ थी, तो दूसरी ओर मोनालिसा को कैप्चर करने के लिए तमाम कैमरे तैयार थे.
वहीं अब मोनालिसा के पिता ने उनके वायरल होने के बाद की कहानी सुनाई है. उन्होंने बताया कि मोनालिसा के वायरल होने के बाद उन्हें क्या कुछ नहीं झेलना पड़ा.
Instant Bollywood को दिए इंटरव्यू में मोनालिसा के पिता जय सिंह भोसले ने कहा- मैं प्रयागराज में दुकान लगाने गया था. इन्होंने कहा कि पापा मैं भी दुकान लगाऊंगी. कुछ माला-मोती बेचूं.
'हमारे कुछ जानने वालों ने कहा कि आपकी बेटी पर इतनी भीड़. मैंने सोचा कि कोई माला वगैरह ले रहे होंगे. इससे क्या फर्क पड़ता है. वो लोग बोले नहीं कैमरे वाले हैं.'
'मैंने सोचा कि मेरी लड़की ने ऐसा क्या कर दिया कि सब कैमरे वाले वहां हैं. वहां गया तो देखा कि इतनी भीड़ है. मैं इनको चादर में लपेट कर लाया. मै सबसे यही कह रहा था कि धंधा करने दो, मैंने उधार सामान लिया है.'
'फिर एक पत्रकार ने कहा 5 मिनट के लिए मोनालिसा से मिलने दीजिए. फिर मैं चला जाऊंगा. मैंने कहा ठीक है. वो 25 लोगों को लेकर आ गए.'
'मोनालिसा ने तो गुस्से में एक पत्रकार का फोन भी तोड़ दिया था. हम तीन दिन तक झोपड़ी में रहे. सूखी रोटी खाई.'
मोनालिसा के पिता का कहना है कि बेटी के वायरल होने के बाद उन्होंने इतनी मुश्किलें झेलीं कि एक वक्त को लगा कि वो धंधा कैसे करेंगे. वहीं अब उनकी बेटी जल्द ही फिल्मी डेब्यू करने वाली है.