झोपड़ी में रहने वाली मोनालिसा के बदले दिन, फिल्म के लिए मांगे 10 करोड़? बोलीं- इतना पैसा...

5 Aug 2025

PHOTO: Instagram @monalisabhosle_official

महाकुंभ 2025 में माला बेचकर वायरल हुईं मोनालिसा भोसले के सितारे बुलंदियों पर हैं. कल तक जो चेहरा अनजान था, आज वो भीड़ में चमकता सितारा बन चुका है.

मोनालिसा ने चार्ज किए 10 करोड़ ?

PHOTO: Instagram @monalisabhosle_official

वायरल होने के बाद मोनालिसा के पास काम की लाइन लग गई है. उनका म्यूजिक वीडियो 'सादगी' फैन्स का दिल छू रहा है.

PHOTO: Instagram @monalisabhosle_official

मिर्ची प्लस संग बातचीत में उन्होंने अपने गाने और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बात की. मोनालिसा से ये भी पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं?

PHOTO: Instagram @monalisabhosle_official

वायरल दावों का सच बताते हुए मोनालिसा ने कहा कि हां मैंने फिल्म साइन की है, लेकिन 10 करोड़ रुपये नहीं मांगे.

PHOTO: Instagram @monalisabhosle_official

'अगर सच में मुझे इतने पैसे मिल जाते, तो मैं स्कूल खुलवा देती, जो मेरा सपना है.'

PHOTO: Instagram @monalisabhosle_official

महाकुंभ गर्ल ने ये भी बताया कि वायरल होने के बाद उन्होंने एक्टिंग क्लासेस जॉइन की है. वो अपनी एक्टिंग स्किल्स को बेहतर कर रही हैं.

PHOTO: Instagram @monalisabhosle_official

मोनालिसा कहती हैं कि आज भी उन्हें यकीन नहीं होता कि उनकी जिंदगी बदल चुकी है. उन्हें लोगों का इतना प्यार मिल रहा है. 

PHOTO: Instagram @monalisabhosle_official