Top News: पिता को खोकर टूटे करिश्मा कपूर के बच्चे, लैविश लाइफ जी रहीं मोनालिसा

21 June 2025

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की चर्चा रही. संजय कपूर के निधन के बाद करिश्मा के बच्चे टूट गए हैं. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

19 जून को दिल्ली में संजय कपूर का अंतिम संस्कार किया गया. करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों संग अंतिम विदाई देने पहुंची थीं. उनका बेटा फूट-फूटकर रोता दिखा.

करिश्मा के साथ उनकी बहन करीना कपूर और जीजा सैफ अली खान भी अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. मुश्किल वक्त में उन्होंने करिश्मा के बच्चों को संभाला.

मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार थे. एक्ट्रेस पिता को खोने के दर्द में हैं. उन्होंने पिता की अर्थी को बहन संग कंधा दिया था.

एक्टर और डांसर लॉरेन गॉटलिब ने गुडन्यूज दी है. लॉरेन ने 11 जून को अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर Tobias Jones संग शादी की. उन्होंने वेडिंग फोटोज शेयर की हैं.

मोनालिसा का पहला सॉन्ग 'सादगी' लोगों को पसंद आया है. हीरोइन बनकर वो लैविश लाइफ जी रही हैं. एक फोटो सामने आई थी जिसमें वो लग्जरी गाड़ी में बैठी दिखीं. फैंस का मानना है वो लग्जरी कार की मालकिन बन गई हैं.

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को क्रिटिक्स ने पॉजिटिव रिव्यू दिया है. इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग को सलमान-शाहरुख ने अटेंड किया. दबंग खान ने फिल्म की तारीफ की.

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन का ब्रेकअप हो चुका है. 5 महीने पहले उनके रिश्ते का द एंड हुआ था. हालांकि रिश्ता टूटने की वजह सामने नहीं आई है.