9 Aug 2025
Photo: Instagram @kapilsharma
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ हुआ. कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट में फिर फायरिंग हुई. मृणाल ठाकुर-धनुष की अफेयर की अटकलें हैं. जानें और क्या खास रहा.
Photo: Instagram @kapilsharma
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और धनुष के डेट करने की खबरें हैं. धनुष फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की स्क्रीनिंग में नजर आए थे. एक्ट्रेस धनुष की बहनों को भी सोशल मीडिया पर फॉलो करती हैं.
Photo: Instagram @mrunalthakur
सैयारा फेम अहान पांडे और अनीत पड्डा के अफेयर में होने की खबरें आईं. लेकिन इंडिया टुडे को इनके करीबी सूत्रों ने बताया कि डेटिंग की खबरें फेक हैं. वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
Photo: Instagram @ahaanpandayy
कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर दूसरी बार फायरिंग हुई. इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. वो सलमान संग कॉमेडियन की करीबी से नाराज है.
Photo: Instagram @kapilsharma
बिग बॉस के 19वें सीजन का आगाज होने वाला है. इस बार की थीम राजनीति पर बेस्ड होगी. सलमान खान का ये शो 24 अगस्त से टेलीकास्ट होगा.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं? इससे उन्होंने इनकार किया.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
मोनालिसा ने कहा- ये दावा गलत है. अगर सच में मुझे इतने पैसे मिल जाते, तो मैं स्कूल खुलवा देती, जो मेरा सपना है. उन्होंने 10 करोड़ फीस नहीं मांगी.
Photo: Instagram @monalisabhosle_official
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने टीआरपी में 'अनुपमा' को पछाड़ दिया है. शो को 2.5 टीआरपी मिली है. बार्क रेटिंग में स्मृति का शो नंबर 1 है.
Photo: Instagram @smritiiraniofficial