21 July 2025
Photo: instagram @sanojmishra
महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. उनकी हीरोइन बनने की तैयारी पूरी हो चुकी है.
Photo: instagram @monalisabhosle_official
मोनालिसा ने अपनी पहली फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है. डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म का शूट शुरू हो चुका है.
Photo: instagram @sanojmishra
मूवी का नाम है द डायरी ऑफ मणिपुर. इसे सनोज मिश्रा बना रहे हैं. इसकी हीरोइन हैं मोनालिसा. उनका पहला लुक सामने आया है.
Photo: instagram @sanojmishra
सनोज मिश्रा ने इंस्टा पर फिल्म के सेट से तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें मोनालिसा दुल्हन के गेटअप में नजर आ रही हैं.
Photo: instagram @sanojmishra
ऑरेंज लहंगे में मोनालिसा खूबसूरत दिख रही हैं. मांग टीका, माथा पट्टी, हैवी नेकलेस के साथ उन्होंने ग्लोइंग मेकअप किया है.
Photo: instagram @sanojmishra
मोनालिसा को दुल्हन के अवतार में देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. वो मोनालिसा को नई जर्नी शुरू होने की बधाई देते नजर आए.
Photo: instagram @sanojmishra
सनोज ने कैप्शन में लिखा- भीषण गर्मी भी टीम के हौसले पर भारी नहीं पड़ी. सभी जी जान से लगे हैं एक सताए हुए फिल्म निर्देशक के सपने को पूरा करने में.
Photo: instagram @sanojmishra
उन्होंने आगे लिखा- "द डायरी ऑफ मणिपुर" की शूटिंग जारी है. मालूम हो, सनोज मिश्रा रेप के आरोप में पिछले दिनों जेल गए थे.
Photo: instagram @sanojmishra
मोनालिसा की बात करें तो, फिल्म की शूटिंग से पहले वो म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं. उनका पहला गाना सादगी हिट हुआ.
Photo: instagram @sanojmishra