12 June 2025
Credit: Instagram
महाकुंभ में माला बेचकर लाइमलाइट में आई मोनालिसा अब स्टार बन गई हैं. उनका हीरोइन बनने का सपना पूरा हो गया है.
उनके बॉलीवुड डेब्यू में अभी देर है. इससे पहले मोनालिसा ने म्यूजिक वीडियो में काम किया है. इसका टीजर रिलीज हुआ है.
गाने में मोनालिसा के साथ उत्कर्ष सिंह भी नजर आते हैं. उन्होंने ही इस रोमांटिक ट्रैक को गाया और कंपोज किया है. लिरिक्स भी उनके लिखे हुए हैं.
ये सॉन्ग 13 जून को रिलीज होगा. वीडियो में मोनालिसा और उत्कर्ष की केमिस्ट्री शानदार लगी है. हालांकि अभी सॉन्ग टाइटल रिवील नहीं किया है.
गाने में मोनालिसा ट्रैडिशनल लुक में दिखी हैं. सूट, लहंगे में वो खूबसूरत लगी हैं. फैंस के लिए मोनालिसा से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है.
उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख साफ नजर आता है कि मोनालिसा ने खुद पर कितनी मेहनत की है. उनकी स्माइल और मासूमियत पर फैंस फिदा हो रहे हैं.
मोनालिसा फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी. इसे फिल्ममेकर सनोज मिश्रा डायरेक्ट करेंगे.
हीरोइन बनने से पहले मोनालिसा ने अपने लुक्स, स्टाइल, बातचीत के तरीके में काफी बदलाव किया है. उनकी पर्सनैलिटी पूरी तरह बदल चुकी है.