लाखों के कर्ज में डूबे थे वायरल गर्ल मोनालिसा के पिता, बेटी की शोहरत पर कहा ये

20 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

महाकुंभ 2025 से वायरल हुईं मोनालिसा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख लिया है. मोनालिसा का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज हो चुका है.

मोनालिसा के पिता का दुख

महाकुंभ मेले में मोनालिसा अपने परिवार के साथ रुद्राक्ष की माला बेचने आई थी. यहां उनकी आंखों ने लोगों का ध्यान खींचा और उनकी सुंदरता का इंटरनेट कायल हो गया.

ऐसे में 16 साल की मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने फिल्म का ऑफर दिया और उनकी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री का कारवां चल निकला. हालांकि मोनालिसा के फेम से उनके परिवार को नुकसान उठाना पड़ा.

मोनालिसा के म्यूजिक वीडियो 'सादगी' के लॉन्च पर उनके पिता ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया. एक्ट्रेस के परिवार को अपनी दुकान को समेटकर मेले के बीच ही घर वापस जाना पड़ा था.

उन्होंने कहा, 'हमारी लड़की सुपरस्टार हो गई. मुझे क्या मिलेगा, इसमें हमें कुछ खाने को थोड़े ही न मिल रहा है. (काम-धंधा) सब ऐसे ही रह गया. बहुत नुकसान हो गया.'

'मैं साढ़े 3 लाख रुपये का उधार करके लेकर गया था. और उधर से भी कर्ज लेकर आया. मैंने 35 हजार रुपये लिये थे गाड़ी के लिए. मैंने सोचा था कि घर पर ऐसा नहीं होगा.'

'लेकिन घर आकर भी एक महीने ऐसा ही हुआ. लेकिन लड़की के लिए नुकसान भी होगा तो दिक्कत नहीं है. मन में सोचा कि नुकसान हो गया, लेकिन खुशी भी मिल गई.'

तमाम मुश्किलों का सामना कर मोनालिसा अपना नाम इंडस्ट्री में बना रही हैं. हाल ही में उन्हें लग्जरी कार में घूमते देखा गया था. उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी.