2 July 2025
Credit: @Monalisa
महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा अब स्टार बन गई हैं. उनके पहले म्यूजिक वीडियो 'सादगी' को खूब प्यार मिला.
उनकी पहली फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए वो एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं. इंस्टा पर वो रील वीडियो शेयर करती हैं, जिसमें अपनी एक्टिंग की झलक दिखाती हैं.
अब मोनालिसा ने इंस्टा पर नया रील वीडियो शेयर किया है. इसमें वो सीता मां के डायलॉग बोलते हुए दिख रही हैं. जब रावण उनका अपहरण करके ले गया था.
वो गुस्से में होने के साथ इमोशनल भी हैं. मोनालिसा की आंखों में आंसू हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी को देख फैंस का कहना है वो अच्छी कोशिश कर रही हैं.
वीडियो में मोनालिसा कहती हैं- ''वैभव, शक्ति, संपत्ति के मोह में आकर जो स्त्री अपना पतिव्रत धर्म भूल जाए. उससे बड़ा अधर्म और कोई नहीं हो सकता.''
''मेरे लिए वो वनवासी वीर ही तीनों लोगों की संपत्ति से अधिक मूल्यवान है. उस महान पुरुष के सामने तुम मुझे एक कायर तुच्छ दिखते हो. धिक्कार है तुम पर.''
मोनालिसा अब स्टार बन गई हैं. उनकी एक झलक पाने को लोग बेकरार रहते हैं. मोनालिसा का ट्रांसफॉर्मेशन वायरल रहता है. अब वो हीरोइन जैसी खूबसूरत और स्टाइलिश दिखती हैं.