महाकुंभ में बेची माला, अब मोनालिसा के फिरे दिन, बनीं लग्जरी कार की मालकिन!

18 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

महाकुंभ 2025 से फेम पाने वाली मोनालिसा भोसले की जिंदगी अब बिल्कुल बदल गई है. मोनालिसा ने शोबिज में कदम रख लिया है. ऐसे में उनके दिन भी फिर गए हैं.

मोनालिसा के बदले दिन

मोनालिसा भोसले का रंग रूप तो बदल ही गया है. साथ ही उनके पास पैसों का आगमन भी शुरू हो गया है. कुछ वक्त पहले उन्होंने अपनी मां को सोने की चेन दिलवाई थी और अब वो गाड़ी की मालकिन हो गई हैं.

सोशल मीडिया पर मोनालिसा ने अपनी लग्जरी कार में बैठे हुए एक फोटो शेयर की. इसके साथ उन्होंने बताया कि वो अपने म्यूजिक वीडियो 'सादगी' के लॉन्च पर जा रही हैं.

तस्वीर में मोनालिसा ने मल्टीकलर लहंगा पहना हुआ है और उसके साथ पिंक दुपट्टा लिया हुआ है. उनके कानों में बड़े झुमके हैं और वो स्माइल कर रही हैं.

बताया जा रहा है कि मोनालिसा की इस लग्जरी SUV की कीमत एक करोड़ रुपये है. उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

मोनालिसा के प्रोजेक्ट की बात करें तो उन्होंने सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ 'सादगी' म्यूजिक वीडियो में काम किया है. गाने में मोनालिसा को अदाएं दिखाते और उत्कर्ष संग रोमांटिक होते देखा जा सकता है.

मोनालिसा फेमस होने के बाद से अभी तक इंडस्ट्री में धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रही हैं. उनका मेकओवर भी हो चुका है, जिसके बाद यूजर्स को वो और पसंद आ गई हैं.