लाइटर से की पूजा, चाय की छन्नी से देखा चांद, एक्ट्रेस का ड्रामा देखकर पीछे पड़े ट्रोल्स

21 OCT 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी ने भी करवा चौथ सेलिब्रेट किया था. एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने इसकी पूजा कैसे की वो दिखाया. 

पूजा का अनोखा करवा चौथ

लेकिन पूजा के तरीके को देखकर ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए हैं. अब ऐसा एक्ट्रेस ने क्या किया आपको बताते हैं. 

पूजा अपने पति के साथ कहीं जा रही थीं तो उन्होंने बीच रास्ते अपनी कार रोकी और पास की एक दुकान से चाय छन्नी मांगी. 

इसके बाद लाइटर को दीये के तौर पर जलाया और चायछन्नी-लाइटर की मदद से चांद को फिर पति को देखा. 

साथ ही एक्ट्रेस ने करवा से जल चढ़ाने के नाम पर खरीदी हुई पानी की बोतल से चांद को अर्ध्य दिया. 

पूजा ने रील पोस्ट कर पति के लिए लिखा- मैं जहां भी रहूं मेरा प्यार तुम्हारे लिए हमेशा है. मेरी उम्र भी तुम्हें लग जाए. 

पूजा का करवा चौथ को लेकर ये डेडीकेशन फैंस को जहां पसंद आ रहा है, वहीं ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए हैं. 

यूजर्स लिख रहे हैं- ये रियल लाइफ में भी ड्रामा करते हैं. बोतल-चाय छन्नी वाला करवा चौथ पहली बार देख रहे हैं. लाइटर से दीया कौन जलाता है.

वहीं कई यूजर्स ने ट्रेडिशन्स के साथ खिलवाड़ की बात करते हुए रील को हटाने की रिक्वेस्ट की. हालांकि पूजा ट्रोल्स को इग्नोर करना जानती हैं.