Mahadev

जब बुजुर्ग महिला ने छुए 'महादेव' फेम एक्टर के पैर, बोलीं- मुझे रोक नहीं सकते, फिर...

AT SVG latest 1

11  सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Snapinsta.app 377462474 18314563255102890 4287898420967936701 n 1080

हैंडसम हंक मोहित रैना अपनी हालिया रिलीज सीरीज द फ्रीलांसर की वजह से छाए हुए हैं. टीवी शो देवों के देव महादेव से उन्हें फेम मिला था.

मोहित रैना ने सुनाया किस्सा

Snapinsta.app 25007839 187166555196520 4508113706718068736 n 1080

मोहित उन एक्टर्स में शुमार हैं जिन्होंने महादेव का रोल उम्दा निभाया. फैंस उन्हें शिव का साक्षात रूप समझते थे. लोग उन्हें पूजते थे.

Snapinsta.app 369702859 18312050830102890 2120558528301499401 n 1080

मोहित ने Ranveer Allahabadi को दिए इंटरव्यू में एक फैन के स्प्रिचुअल कनेक्शन पर बात की. उन्होंने बताया कैसे एक बुजुर्ग महिला उन्हें महादेव का रूप समझ उनके पैर छूने लगी थी.

mohit raina

उन्होंने कहा- एक बुजुर्ग महिला मेरे पास आई और मेरे पैर छुए. मैंने उन्हें अपनी दादी की उम्र का बताकर कहा कि वो मेरे पैर ना छुए.

Snapinsta.app 25036325 609479299175845 2561934806514401280 n 1080

लेकिन वो महिला नहीं रुकी. उन्होंने कहा कि मुझे उन्हें पैर छूने से रोकने का कोई हक नहीं है. महिला ने कहा- मैं आपके पैर नहीं छू रही.

Snapinsta.app 318972580 1160641904545585 56327662830931025 n 1080

आप मेरा भगवान से जुड़ने का एक माध्यम हो. आप मुझे कुछ सेकंड्स के लिए उनसे आध्यात्मिक रूप से जुड़ने से नहीं रोक सकते.

Snapinsta.app 368763496 18311270734102890 2958565783536798389 n 1080

ये वो दिन था जब मैंने हार मान ली. मैंने इस बात को समझा कि मैं उनके लिए महादेव से जुड़ने का एक माध्यम हूं. मैं उन्हें उस कनेक्शन से दूर नहीं कर सकता हूं.

62238171 446937956143556 6670732354309506364 n

मोहित रैना को महादेव बनने के बाद अपनी इमेज को बदलने के लिए काफी काम करना पड़ा था. अब फिल्मों, ओटीटी पर उनका सारा फोकस है.