हैंडसम हंक मोहित रैना अपनी हालिया रिलीज सीरीज द फ्रीलांसर की वजह से छाए हुए हैं. टीवी शो देवों के देव महादेव से उन्हें फेम मिला था.
मोहित रैना ने सुनाया किस्सा
मोहित उन एक्टर्स में शुमार हैं जिन्होंने महादेव का रोल उम्दा निभाया. फैंस उन्हें शिव का साक्षात रूप समझते थे. लोग उन्हें पूजते थे.
मोहित ने Ranveer Allahabadi को दिए इंटरव्यू में एक फैन के स्प्रिचुअल कनेक्शन पर बात की. उन्होंने बताया कैसे एक बुजुर्ग महिला उन्हें महादेव का रूप समझ उनके पैर छूने लगी थी.
उन्होंने कहा- एक बुजुर्ग महिला मेरे पास आई और मेरे पैर छुए. मैंने उन्हें अपनी दादी की उम्र का बताकर कहा कि वो मेरे पैर ना छुए.
लेकिन वो महिला नहीं रुकी. उन्होंने कहा कि मुझे उन्हें पैर छूने से रोकने का कोई हक नहीं है. महिला ने कहा- मैं आपके पैर नहीं छू रही.
आप मेरा भगवान से जुड़ने का एक माध्यम हो. आप मुझे कुछ सेकंड्स के लिए उनसे आध्यात्मिक रूप से जुड़ने से नहीं रोक सकते.
ये वो दिन था जब मैंने हार मान ली. मैंने इस बात को समझा कि मैं उनके लिए महादेव से जुड़ने का एक माध्यम हूं. मैं उन्हें उस कनेक्शन से दूर नहीं कर सकता हूं.
मोहित रैना को महादेव बनने के बाद अपनी इमेज को बदलने के लिए काफी काम करना पड़ा था. अब फिल्मों, ओटीटी पर उनका सारा फोकस है.