शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन की टीम में छिड़ी जंग, धमाकेदार थी एक्ट्रेस की हल्दी, Video

28 MAR 2024

Credit: @sonarikabhadoria

देवों के देव महादेव शो फेम सोनारिका भदौरिया की शादी को एक महीना हो चुका है. 

सोनारिका ने दिखाई झलक

एक्ट्रेस अपनी शादी से बेहद खुश हैं और फंक्शन्स के दौरान की झलक दिखाती रहती हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में मेहमान दो गुटों में बंटे दिख रहे हैं. टीम दूल्हा और टीम दुल्हन. सभी अपनी डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं. 

अब कौन जीता कौन हारा ये तो सोनारिका ने नहीं बताया लेकिन इतना जरूर साफ है कि सभी को मजा बहुत आया. 

वीडियो की शुरुआत में बताया कि ये जंग है जो टीम ब्राइड और ग्रूम के बीच छिड़ी थी. लेकिन मौज-मस्ती सभी ने की. 

वीडियो में सोनारिका और उनके पति विकास सलमान खान की फिल्म से लेकर बॉलीवुड की फेमस धुनों पर झूमते-नाचते दिखे. 

वहीं सभी दोस्त, परिवारवाले और मेहमान भी कपल के साथ मस्ती करते दिखे. वीडियो में खुशनुमा माहौल देखते ही बनता है.   

वीडियो शेयर कर लिखा गया- जब टीम ब्राइड और ग्रूम डांस फ्लोर पर उतरे, ये कॉम्पिटिशन था लेकिन प्यार और थिरकने का. 

सोनारिका और विकास ने 18 फरवरी को रणथम्भौर के सवाई माधौपुर में सात फेरे लिए थे.