3 महीने में शाहीर शेख हुए फैट-टू-फिट, फ्लॉन्ट किए एब्स
नया साल जैसे हर किसी के लिए फिटनेस गोल्स देने वाला साबित होता जा रहा है.
Pic Credit: urf7i/instagramऋतिक रोशन के बाद अब टीवी एक्टर शाहीर शेख ने अपने एब्स फ्लॉन्ट कर मौसम में गर्मी ला दी है.
शाहीर शेख ने अपनी तीन महीने की फिटनेस जर्नी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
शाहीर ने स्टेप बाय स्टेप दिखाया कि कैसे उनका निकला पेट अब एब्स में कन्वर्ट हो चुका है.
शाहीर शेख का तीन महीने में लिया ये ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस भी हैरान हो गए हैं.
कमेंट सेक्शन में शाहीर के हार्डवर्क की जमकर तारीफ की जा रही है.
उनके फिट फिजिक को देख यूजर ने लिखा- कोई एसी ऑन कर दो यार.
वहीं एक यूजर ने लिखा- अरे भाई साब, यहां तो 3 जन्म लग जाएंगे.
Pic Credit: urf7i/instagramसच बताइये, आप भी शाहीर की डैशिंग पर्सनैलिटी देख, अपनी नजर नहीं हटा पा रहे हैं ना?