TV कपल ने क्यों शोर-शराबे से दूर मंदिर में की गुपचुप शादी? बोला- हमारे मम्मी-पापा...  

7 MAY 2025

Credit: Instagram

महाभारत फेम पुनीत इस्सर के बेटे सिद्धांत इस्सर ने को-एक्टर और लव ऑफ लाइफ सुरभि शुक्ला से हाल ही में शादी की है. 

क्यों मंदिर में की शादी?

कपल ने 21 अप्रैल को उज्जैन के राधा-कृष्ण मंदिर में सादगी और पारंपरिक अंदाज में सात फेरे लिए थे. कहा गया कि उन्होंने सीक्रेट वेडिंग की है. 

TOI से बातचीत में सिद्धांत ने कहा कि ये सीक्रेट वेडिंग बिल्कुल नहीं थी. हमारी शादी बिलकुल पुराने जमाने की तरह मंदिर में हुई. हमने भगवान और अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए.

फिल्म इंडस्ट्री हमारे लिए परिवार जैसी है. लेकिन जो लोग इसे सीक्रेट वेडिंग कह रहे हैं, मैं कहना चाहता हूं कि हमारी रिसेप्शन पार्टी में पापा के कई करीबी लोग शामिल हुए थे.

ये शादी बिलकुल भी सीक्रेट नहीं थी. हमारे मम्मी-पापा हर रस्म में पूरी तरह से शामिल थे. मंदिर वाली शादी की प्लानिंग भी उन्होंने ही की थी. 

बस हमने सब कुछ सोशल मीडिया पर शेयर करना जरूरी नहीं समझा. कुछ खास पल जरूर शेयर किए, लेकिन हर चीज दिखाने से उसका मजा कम हो जाता है.

वहीं पत्नी सुरभि ने बताया कि आजकल सोशल मीडिया और पैपराजी के चलते शादियां ज्यादा दिखावे की हो गई हैं. जैसे कौन आया, कौन सी रील बनी, क्या ट्रेंड हुआ. 

लेकिन हमारे लिए शादी दो लोगों का रिश्ता है, और हम यही दिखाना चाहते थे कि असली खुशी सादगी और निजीपन में भी हो सकती है.

सिद्धांत-सुरभि की रिसेप्शन पार्टी 2 मई को मुंबई में हुई थी, यहां सुनील शेट्टी, मुकेश खन्ना, शाहबाज खान और मुकेश ऋषि जैसे सितारों ने शिरकत की थी.