'महाभारत' के 'शिखंडी' को याद आए 'शकुनि मामा' के आखिरी शब्द, फूट-फूटकर रोने लगे

8 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी के एतिहासिक सीरियल 'महाभारत' के 'शकुनि मामा' उर्फ गूफी पेंटल का 5 जून 2023 को निधन हो गया. 

भाई को याद आए 'शकुनि मामा'

परिवार के लिए यह मुश्किल की घड़ी है. गूफी के चले जाने से छोटे भाई कंवरजीत पेंटल टूट गए हैं. 

हाल ही में ई-टाइम्स संग बातचीत में कंवरजीत ने बड़े भाई गूफी के उन आखिरी शब्दों के बारे में बताया जो वह उन्हें जाते-जाते कह गए. 

फोन पर कंवरजीत लगातार रो रहे थे. गूफी उनके लिए बहुत मायने रखते थे. उनकी दुनिया थे. 

गूफी को बीआर चोपड़ा ने 'महाभारत' में 'शकुनि मामा' का रोल दिया था, जिसके बाद वह घर-घर में पॉपुलर हुए थे. 

"मैं इसी एतिहासिक सीरियल में 'शिखंडी' बना था. हम दोनों भाई एक ही सीरियल में साथ नजर आए थे."

"गूफी की किडनी खराब हो गई थीं. उनकी सेहत लगातार बिगड़ रही थी. बॉडी में एनर्जी भी नहीं थी."

"इन सबके चलते उनके हार्ट पर काफी प्रेशर पड़ रहा था. अंतिम समय में मैं उनके साथ था."

"मैंने गूफी को कहा आई लव यू, गूफी. उन्होंने मेरी आंखों में देखा और कहा- आई लव यू टू और उन्होंने आंखें बंद कर लीं."