'बच्चों को पापा कहने में शर्म आती है...', 'महाभारत' फेम नीतीश का छलका दर्द, करेंगे तीसरी शादी?

9 Mar 2024

Credit: Instagram

'महाभारत' सीरियल में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.

दर्द में महाभारत के कृष्णा

हाल ही में उन्होंने अपनी एक्स वाइफ स्मिता गेट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एक्टर का आरोप है कि स्मिता ने उन्हें मानसिक रूप से टॉर्चर किया, जिससे दोनों बेटियां परेशान हो गईं.

Telly Talk को दिये इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी परेशानियों का जिक्र किया. एक्टर से पूछा गया कि क्या इतने विवादों के बाद वो दोबारा शादी करेंगे?

इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- मैंने इस शादी में बहुत टॉर्चर और हर तरह का अब्यूज झेला है. पत्नी के अलग होने के कारण बच्चे भी मुझसे छीने जा रहे हैं. 

नीतीश कहते हैं कि 'मैं आपको वो दो लाइनें बताता हूं जो मेरी 11 साल की बेटियों ने मुझसे कही थी. उन्होंने कहा था कि पापा, हमें आपको अपना पिता कहने में शर्म आती है.'

'मेरे लिये बच्चे का ये कहना बहुत शॉकिंग है. ऐसा इसलिए है क्योंकि माता-पिता का अलग होना उन पर हावी हो गया है.'  

एक्टर का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि वो इस चीज कैसे उबर पाएंगे. इस समय बस वो आध्यात्मिकता, ध्यान, अपने गुरु और करीबी दोस्तों के सहारे आगे बढ़ रहे हैं.

नीतीश कहते हैं कि उन पर जो पैसे मांगने का आरोप लगा है, वो झूठ है. 'मैं अपना पैसा मांग रहा हूं जिसके साथ मुझे धोखा दिया गया. ये मेरे बच्चों की लड़ाई है जो मैं लड़ रहा हूं.'

'इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं किसी अन्य महिला के साथ न्याय कर पाऊंगा या नहीं. पर हां मेरा शादी पर अब भी विश्वास है. मेरे माता-पिता की शादी सक्सेसफुल रही. मैंने बहुत सफल शादिया देखी हैं.'