नहीं पसंद मर्द पहने औरतों के कपड़े- कपिल शर्मा पर बरसे मुकेश खन्ना, अली ने दिया जवाब

6 AUG

Credit: Instagram

टीवी के शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने मर्दों का औरतों के कपड़े पहनने पर एतराज जताया है. 

मुकेश ने जताई आपत्ति

मुकेश ने कपिल के शो पर दादी का कैरेक्टर निभाने वाले अली असगर का इंटरव्यू लिया और एक ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया.

मुकेश ने लिखा- मुझे पसंद नहीं कि मर्द औरतों के कपड़े पहन कर नाचे या नौटंकी करे. पर एक शो है जिसका नाम नहीं लूंगा...

उसमें कॉमेडी के नाम पर यही धड़ल्ले से होता है. पर मेरे शो के माध्यम से इस पर काफी प्रकाश पड़ा. काफी जानकरी मिली.

मुकेश को जवाब देते हुए अली ने कहा- ये आपकी निजी राय है. इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकता. लोग हमेशा पूछते हैं कि लड़के को लड़की क्यों बनाते हैं.

मेरी समझ से इसका कारण ये है कि किसी की दादी मेरी तरह नहीं होगी. वो इतनी एनर्जेटिक नहीं हो सकती. हम दिन रात हर वैरिएशन्स में शूट करते हैं. 

हालांकि मुकेश ने अली की बातों पर असहमति जताते हुए कहा- अश्लील नहीं लगता. ये ठीक नहीं है, हमारी इंडस्ट्री में औरतें देर रात काम करती हैं. 

मुकेश को अपने इस स्टेटेमेंट के लिए भारी क्रिटीसिज्म भी झेलना पड़ा रहा है. यूजर्स ने लिखा- आर्टिस्ट का कोई जेंडर नहीं होता, और बात सर्वाइवल की हो तब ठीक है. 

मुकेश शक्तिमान के अलावा महाभारत में निभाए भीष्म पितामह के रोल के लिए भी जाने जाते हैं. आजकल वो यूट्यूब की दुनिया में एक्टिव हैं.